नई दिल्ली. अमृता सिंह और सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान अपने अतरंगी अंदाज से फैंस को दंग करती रहती हैं. सारा पब्लिक प्लेस में अक्सर कूल, शांत और हंसती हुई नजर आती हैं. लेकिन इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी नाराज और गुस्से में नदर आ रही हैं. ये वीडियो प्लाइट के अंदर का है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग ये जानने की कोशिश में लग गए कि आखिर सारा के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उन्हें इतना गुस्सा आ गया.
वायरल वीडियो में सारा एक फ्लाइट में नजर आ रही हैं. उनके इर्द-गिर्द एयरलाइंस का स्टाफ दिखाई दे रहा है. वीडियो में सारा ऑल पिंक आउटफिट, कर्ल्ड हेयर और बड़े-बड़े हूप्स में नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशन साफ तौर पर बता रहे हैं कि वह बेहद नाराज हैं.
वायरल वीडियो में क्या है?
सेलिब्रिटी पैपराजी अकाउंट वूंपला ने सारा अली खान का ये वीडियो शेयर किया है. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि फ्लाइट में एयरहोस्टेस ने गलती से एकता के कपड़ों पर जूस गिरा दिया, जिससे एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो गईं. सारा के रिएक्शन से साफ है कि वह एयरहोस्टेस की इस गलती से काफी नाराज हैं. सारा एयरहोस्टेस को घूरते हुए उठती हैं और चुपचाप वॉशरूम की ओर चली जाती हैं.