सहरसा. कोसी के लाल संगीत के क्षेत्र में काफी कम समय में नाम कमाने वाले 19 साल के इस नौजवान युवक का एक अलग ही क्रेज जिले में बन गया है. संगीत के प्रतिष्ठित रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ में तहलका मचाने वाले जिले के सौरबाजार प्रखंड निवासी जय झा का जबरदस्त क्रेज सहरसा में देखने को मिला. यहां पहुंचते ही ऑटोग्राफ लेने के लिए लड़कियों की लाइन लग गई. वहीं महिलाएं भी खूब सेल्फी ले रही थी. इस बीच सहरसा के अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में जय झा को सम्मानित भी किया गया.
सहरसा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 में पहुंचते ही वार्ड पार्षद आशीष रंजन के द्वारा उन्हें मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और चादर देकर सम्मानित किया. इस बीच जय के फैंस ने उन्हें घेर कर सेल्फी लेने लगे. लड़कियां भी सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहीं.
किलकारी में आयोजित कार्यक्रम में भी जय झा को आमंत्रित किया गया. यहां प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जय झा ने देशभक्ति गीत गाया. इसे सुन सभी की आंखें नम हो गई. लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया.
वार्ड पार्षद आशीष रंजन ने बताया कि जब-जब जय झा टीवी पर आते थे और सहरसा-बिहार का नाम जैसे ही टीवी पर आता था, तो हम लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था. आज मुझे विश्वास नहीं हो रहा की जय हमारे बगल में है और एक फोन पर जय हमारे वार्ड में पहुंच गए. जय सहरसा के साथ बिहार का शान है, जिन्होंने देश ही दुनिया में भी राज्य का नाम रोशन किया है.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 11:38 IST