नई दिल्ली. बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस की एंट्री ऐसी रही कि उन्होंने लोगों के दिल में अपनी अलग ही जगह बना ली. अपने जमाने की खूबसूरत और बोल्ड अदाकारा मंदाकिनी ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ में एक ऐसा सीन दिया, जिसको लोग आज तक नहीं भूल थे. वहीं, मंदाकिनी के बाद एक और ऐसी एक्ट्रेस हुईं, जिन्होंने फिल्मों में कुछ इतने बोल्ड सीन दिए कि लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए. वो एक्ट्रेस जिसको लोगों ने ही नहीं खुद उसके घरवालों ने भी बोझ माना. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मल्लिका शेरावत हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद पर्दे पर सनसनी मचा दी.
मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अंदाज की वजह से जानी जाती हैं, लेकिन क्या आपको इस हसीना का वो गाना याद है, जिसमें उन्होंने एक्टर के साथ छत पर इंटिमेट सीन दे डाले थे. गाने के बोल ऐसे कि किसी का भी दिल मचल जाए.
20 सालों से लोगों जुबां पर है ये गाना
जिस गाने का यहां बात हो रही है वो उसके बोल हैं ‘भीगे होठ तेरे’. आज से करीब 20 साल पहले यानी साल 2004 में फिल्म रिलीज हुई थी ‘मर्डर’. ये एक कामुक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया और फिल्म को प्रोड्यूस मुकेश भट्ट ने किया है. फिल्म का ये एक गाना ऐसा था, जिसे शायद ही कोई भूल पाएगा. वैसे तो फिल्म में कई इंटीमेट सीन थे लेकिन सॉन्ग ‘भीगे होंठ तेरे’ ने सभी बोल्ड सींस को पछाड़ दिया था. इस गाने को आवाज कुणाल गांजावाला ने दी है और संगीत निर्देशन का जिम्मा अनु मलिक ने संभाला था.
जब महेश भट्ट ने कहा- ‘तुम अपने काम को एंजॉय करो’
इस गाने में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी छत पर रोमांस करते हुए और लिप लॉक करते हुए नजर आए. रणबीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में मल्लिका शेरावत ने इस फिल्म के बाद रिएक्शंस के बारे में चर्चा की थी. मल्लिका ने बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें चारों तरफ से गलियां मिल रही थीं. लोग चाहते थे कि वह अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए माफी मांगे, लेकिन उसके बाद मैं महेश भट्ट के पास गईं और उन्होंने समझाया कि तुम अपने काम को एंजॉय करो, अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर करने की ओर ध्यान दो. बाहर वाले क्या बोल रहे हैं इस बारे में सोने की जरूरत नहीं है.
इस फिल्म ने दिया मल्लिका का स्टारडम
मल्लिका ने कहा था कि फिल्म के बाद मुझे स्टारडम हासिल हुआ. मुझे अपनी तरह से जिंदगी जीने की आजादी मिली. मुझे इकोनामिक इंडिपेंडेंस भी मिली, जिससे मैं अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकूं. इस फिल्म के बाद लोग मुझे पहचानने लगे थे और मेरे बारे में उनकी सोच और एटीट्यूड बदल गया.
कहां देख सकते हैं ये फिल्म
अब हम आपको बताते हैं कि आप यह फिल्म कहां देख सकते हैं. इस फिल्म को आप यूट्यूब और अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं. इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा अश्मित पटेल शीबा चड्ढा जैसे स्टार कास्ट थे. इस फिल्म ने दर्शकों के बीच खास धमाल मचाया था.
क्या था फिल्म का बजट-कलेक्शन
फिल्म के बजट और कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 5 करोड़ का लागत में तैयार हुई थी. फिल्म ने भारत में करीब 15 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन का बात करें तो फिल्म ने 22 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन किया था.
Tags: Emraan hashmi, Entertainment news., Mallika sherawat
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 18:37 IST