शबाना आजमी ने सालों बाद बयां किया सौतन का दर्द, कहा- ‘जावेद ने नहीं हारी हिम्मत’

03

शबाना ने कहा, ‘इसमें हम तीनों को क्रेडिट जाता है. हमने ये तय किया कि इसमें कड़वाहट नहीं होनी चाहिए. बेशक, शुरू में हनी को इसे अस्वीकार करने में काफी कड़वाहट महसूस हुई, लेकिन जावेद ने हिम्मत नहीं हारी. आज जो परिणाम हुआ वह सामने है. उस पर मुझे सचमुच में गर्व है. जब भी इस तरह का अलगाव (ब्रेकअप) होता है, तो लोग दुनिया भर की बातें करते हैं और आप खुद को ऐसी बातों से बचाने की कोशिश करते हैं.’

Source link