1974 की वो फिल्म, कई एक्ट्रेस ने की थी रिजेक्ट, विनोद खन्ना की हीरोइन की चमकी किस्मत, जीत ले गई थीं नेशनल अवॉर्ड

साल 1974 में शबाना आजमी ने फिल्म ‘अंकुर’ में काम किया था. इस फिल्म के लिए उनसे पहले कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था. लेकिन फिल्म उनकी झोली में आई. फिल्म हिट साबित हुई और बॉलीवुड को शबाना आजमी के रूप में एक नई कलाकार मिली थी. 1982 से 1984 तक तीन साल तक लगातार ‘अर्थ’, ‘कंधार’ और ‘पार’ के लिए तो उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.

Source link