नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हर तरह के रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता है. अब एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार रहे शत्रुघ्न सिन्हा और संजीव कुमार को लेकर कई खिलासे किए हैं.
शबाना आजमी बॉलीवुड की सबसे बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक हैं और उन्होंने राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन सहित कई अभिनेताओं के साथ काम किया है. हाल ही में, उन्होंने अपने समय के कामकाजी संस्कृति को याद किया और बताया कि हीरो कभी समय पर सेट पर नहीं आते थे. उन्हें उनका इंतजार करना पड़ता था. शबाना आजमी ने अमिताभ बच्चन की समय की पाबंदी की भी तारीफ की. शबाना आजमी ने विनोद खन्ना के साथ फिल्म परवरिश में काम किया था. उनकी ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी.
संजीव कुमार की इस हरकद से थीं परेशान
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने कई खुलासे किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक घटना को याद करते हुए कहा, ‘हम एक साथ 12 फिल्मों पर काम कर रहे थे. मैं संजीव कुमार के साथ फिल्म ‘नमकीन’ में काम कर रही थी.. फिल्म की शूटिंग फिल्म सिटी में होती थी और शिफ्ट सुबह 7 बजे शुरू होती थी, लेकिन संजीव कुमार कभी 11:30 बजे से पहले नहीं आते थे. मैं अपनी मां से कहती थी, ‘माँ, कृपया मुझे इतनी जल्दी मत उठाओ, हीरो कभी समय पर नहीं आते हैं. लेकिन शबाना की मां, जो खुद एक एक्ट्रेस थीं, उन्हें समय पर ही भेज देती थीं.’
शत्रुघ्न सिन्हा को भी लिया आड़े हाथ
अपनी बात आगे रखते हुए शबाना ने कहा, ‘क्योंकि वह खुद एक अभिनेत्री थीं और थिएटर बैकग्राउंड से आई थीं, उन्होंने मुझे सलाह दी, ‘बेटा, इससे तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. मेकर्स से वादा किया है तो तुम्हें पूरा भी करना होगा. भले ही शूटिंग शुरू न हो. हीरो के देर से आने के कारण उनका शेड्यूल भी काफी बिगड़ जाता था, ये भी शबाना ने बताया , वहां, 2-10 की शिफ्ट में काम करती थीं, शत्रुघ्न सिन्हा केवल 7 बजे आते थे. इनसे राजेश खन्ना भी बेहतर थे, वह संजीव और शत्रुघ्न जितने बुरे नहीं थे.
अपनी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया पहले के मुकाबले अब काफी कुछ बदल गया है. उस दौर में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ही दो लोग थे जो समय के पाबंद थे. वह हमेशा सेट पर समय पर ही आते थे.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Entertainment news., Sanjeev Kumar
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 11:38 IST