टीम इंडिया की विजय परेड देख भावुक हुए शाहरुख खान, बोले- ‘बॉयज! ​​मेरा दिल गर्व से भर गया’

नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने टी20 विश्वकप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर टीम इंडिया की विजय परेड का एक वीडियो रीपोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंन दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. शाहरुख खान का पोस्ट और टीम इंडिया की विजय परेड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसआरके के फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनके पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट कर रहे हैं.

टीम इंडिया की विजय परेड की क्लिप को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘लड़कों को इतना खुश और भावुक देखकर मेरा दिल गर्व से भर जाता है. हमारे खिलाड़ियों ने हमें किन ऊंचाइयों पर हमें पहुंचा दिया है यह देखना हर भारतीयों के लिए बेहद बेहतरीन पल रहा है. लव यू मेरी टीम इंडिया पूरी रात जश्न मनाओ और डांस करो. हमारे बॉयज आगे बढ़ पाएं इसके लिए काम करने वाली टीम को बहुत बहुत बधाइयां.’



Source link