साल 2003 की हिट फिल्म, जिसे देख रो पड़ी थी ऑडियंस, डायरेक्टर का दावा- ‘आज 1000 Cr का बिजनेस करती मूवी’

नई दिल्ली. साल 2003 में रिलीज हुई ‘कल हो ना हो’ शाहरुख खान की पॉपुलर फिल्मों में से एक है. सैफ अली खान और प्रीति जिंटा भी फिल्म का हिस्सा थे. मशहूर फिल्ममेकर निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया था और आज भी लोग इस मूवी की चर्चा करते हैं. हाल ही में निखिल आडवाणी ने दावा किया कि अगर ‘कल हो ना हो’ आज के टाइम में रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 1000 करोड़ की कमाई कर लेती.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर निखिल आडवाणी ‘कल हो ना हो’ के बजट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘पहले हम ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्म बना सकते थे और कोई इस बात की परवाह नहीं करता था कि इसे कितने में बनाया गया है और यह कैसा परफॉर्म करेगी. इसे 32 करोड़ रुपये में बनाया गया था. अगर आज की महंगाई के हिसाब से देखें, तो इसकी कमाई 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती.’

साल 2003 में रिलीज हुई थी ‘कल हो ना हो’.

10 साल बाद भी लोग फिल्म की करते हैं चर्चा
निखिल आडवाणी ने आगे बताया कि कैसे सालों बाद भी ‘कल हो ना हो’ की तारीफ होती है. उन्होंने याद किया कि लोग आज भी फिल्म में शाहरुख खान की आइकॉनिक चेन, रानी की मिनी स्कर्ट और उनके किरदार की मौत के भावुक पल को याद करते हैं. डायरेक्टर ने कहा कि उनके लिए असली ब्लॉकबस्टर फिल्म वही है, जिसकी 10 सालों बाद भी बात हो रही है.

बॉक्स ऑफिस पर कमाई 250 करोड़ के पार, अब OTT पर मच गई धूम, दस्तक देते ही नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी मूवी

क्या है फिल्म की कहानी?
‘कल हो ना हो’ फिल्म की कहानी नैना (प्रीति जिंटा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब वह अपने चुलबुले पड़ोसी अमन (शाहरुख खान) से मिलती है. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन अमन उससे अपने प्यार का इजहार नहीं करता है. अमन के अतीत के बारे में जानने के बाद नैना अपने सबसे अच्छे दोस्त रोहित (सैफ अली खान) से शादी कर लेती है.

80 करोड़ से ज्यादा हुई थी कमाई
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने देशभर में 38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 81.95 करोड़ रुपये हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ‘कल हो ना हो’ हिट साबित हुई थी.

Tags: Entertainment news., Preity zinta, Saif ali khan, Shah rukh khan

Source link