‘पत्नी हिंदू और मैं मुस्लिम हूं इसलिए घर पर…’ बेटे के नाम पर विवाद के बाद शाहरुख खान ने बताया था ‘अबराम’ का मतलब

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर शाहरुख खान सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. वे पिछली बार ‘डंकी’ में तापसी पन्नू के साथ नजर आए थे. एक्टर अपनी जिंदगी के चलते भी सबका ध्यान खींचते हैं. सुपरस्टार के छोटे बेटे अबराम के नाम का जब खुलासा हुआ था, तब काफी विवाद उठा था. उन्होंने विवाद के बाद एक इंटरव्यू में छोटे बेटे का नाम अबराम रखने की वजह बताई थी और इसका मतलब भी बताया था.

न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में अपने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘इस्लाम में हजरत इब्राहिम को बाइबिल में अब्राहम के नाम से जाना जाता है और यहूदी धर्म में यह अबराम है. मैंने सोचा कि चूंकि मेरी पत्नी (गौरी खान) हिंदू है और मैं मुस्लिम हूं, इसलिए घर पर बच्चों को सैक्युलर होने का एहसास होना चाहिए. कई लोगों को यह पसंद नहीं आया और यह विवाद बन गया, लेकिन मेरा मानना ​​है कि हमारे घर में भी हमारे देश की तरह ही सैक्युलरिज्म है.’

‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान फिलहाल ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबरों की मानें, तो इसमें उनकी बेटी सुहाना खान और मुंज्या स्टार अभय वर्मा भी नजर आएंगे. शाहरुख खान ने एक फिल्म फेस्टिवल में ‘किंग’ के बारे में बात की थी और कहा था, ‘यह एक एक्शन ड्रामा है. एक हिंदी फिल्म है. यह दिलचस्प होगा. मैं कुछ समय से ऐसी फिल्म करना चाहता था. हमें लगा कि सुजॉय सही विकल्प होंगे, क्योंकि हम चाहते थे कि यह इमोशनल स्तर पर सही हो.’

किंग खान का ‘बड़ा सपना’
किंग खान सिनेमा में कुछ अनोखा करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा था, ‘मेरा सपना है कि एक इंडियन फिल्म को उसी तरह देखा जाए, जैसे एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म को देखा जाता है, फिर चाहे मैं इसका हिस्सा एक्टर, निर्माता, लेखक के तौर पर बनूं. मुझे अपनी फिल्म ‘किंग’ पर काम शुरू करना है. थोड़ा वजन कम करना है, थोड़ा स्ट्रेच करना है, ताकि एक्शन करते समय मेरी कमर फंस न जाए. यह दर्दनाक है.’

Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan

Source link

Leave a Comment