कप्तान की गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंसा, क्रिकेट छोड़ बना एक्टर, कादर खान के साथ जमी जोड़ी, बेटी है टॉप एक्ट्रेस

01

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, जिसने कभी नंदू बनकर, तो कभी क्राइम मास्टर गोगो बनकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया, तो कभी खलनायकी से सबको डराया. उनका असली नाम सुनील कपूर है. एक कार एक्सीडेंट के बाद उनकी किस्मत चमक गई थी. हम शक्ति कपूर के बारे में बात कर रहे हैं. कॉलेज में क्रिकेट टीम के कप्तान की गर्लफ्रेंड के साथ उनके अफेयर का किस्सा आज भी बड़ा मशहूर है. वे 3 सितंबर 1952 को राजधानी दिल्ली में जन्मे थे. करोलबाग में पले-बढ़े शक्ति का तब नाम सुनील कपूर था. सुनील से शक्ति कपूर बनने तक का उनका सफर जितना संघर्ष से गुजरा है, उतना ही रोमांचक भी रहा. बताया जाता है कि शक्ति कपूर बचपन से शरारती बच्चों की कैटेगरी में आते थे. इतना ही नहीं, उन्हें बचपन में तीन स्कूलों से भी निकाला गया था. वे अक्सर स्कूल के झगड़ों में भी पकड़े जाते थे. शक्ति कपूर के पिता चाहते थे कि वो उनके फैमिली बिजनेस में मदद करें. लेकिन, कौन जानता था कि आने वाले समय में उनका ये शरारती अंदाज दर्शकों के दिलों पर छा जाएगा. (फोटो साभार: Instagram@mylove_bollywoodstars)

Source link