Shaktiman: ‘तू बैठ जा, वह अभी भी बच्चों के बीच…” मुकेश खन्ना ने रणवीर के बाद टाइगर श्रॉफ को भी किया रिजेक्ट

मुंबई. मुकेश खन्ना ने जबसे ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनाने का विचार शेयर किया है, तबसे इस फिल्म से रणवीर सिंह को जोड़ा जा रहा है. अफवाहें भी उड़ीं कि रणवीर ने मुकेश खन्ना से मुलाकात की है और शक्तिमान के रोल को लेकर एक्साइटमेंट जताई है. हालांकि, एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार मुकेश ने क्लियर किया कि वह नहीं चाहते कि रणवीर इस रोल को निभाएं. एक मैगजीन के लिए रणवीर के 2022 के न्यूड फोटोशूट का जिक्र करते हुए मुकेश ने दावा किया था कि ऐसी इमेज वाला कोई एक्टर सुपरहीरो की भूमिका नहीं निभा सकता.

इसके बाद, ‘शक्तिमान’ के किरदार को लेकर टाइगर श्रॉफ का नाम सामने आया. टाइगर ने ‘द फ्लाइंग जट’ नाम से सुपरहीरो वाली फिल्म की थी. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हुई थी. मुकेश ने एबीपी लाइव से बात करते हुए टाइगर के ‘शक्तिमान’ रोल निभाने पर कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि टाइगर एक पॉपुलर एक्टर हैं. फिर भी उन्होंने टाइगर का मजाक भी उड़ाया.

मुकेश खन्ना ने शक्तिमान को लेकर दी सफाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iammukeshkhanna)

मुकेश खन्ना ने कहा, “मुझे माफ़ करें, लेकिन अगर टाइगर श्रॉफ किसी बच्चे को शक्तिमान के रूप में शौचालय फ्लश करने के लिए कहते हैं, तो बच्चा पलटकर उनसे कहेगा, ‘तू बैठ जा’.” मुकेश ने समझाया, “वह अभी भी बच्चों के बीच एक बच्चा है, यही उसकी(टाइगर) छवि है. शक्तिमान की भूमिका निभाने के लिए उसके पास वह कद नहीं है, जिसमें मेरी वजह से नहीं, बल्कि उसके चरित्र की वजह से गंभीरता थी.”

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “शक्तिमान दिमागहीन झगड़ालू नहीं है. उसके पास गंभीरता है, वह बुद्धिमान है. वह एक विकसित व्यक्ति है, भगवान के लिए.” उन्होंने आगे दावा किया कि शक्तिमान की शक्ति अविश्वसनीय है और वह ‘साधारण’ अर्नोल्ड श्वार्जनेगर या प्रिय सुपरहीरो आयरन मैन और सुपरमैन की तरह नहीं है. वह चाहते हैं कि नए शक्तिमान का कद ऐसा हो जो उसे विश्वसनीय बनाए.

Tags: Mukesh khanna, Tiger Shroff

Source link