राजेश खन्ना की हीरोइन, 11 साल बाद की थी जिसने पर्दे पर वापसी, अब ‘आउटहाउस’ में आएंगी नजर

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपकमिंग ‘आउटहाउस’ के साथ वापसी को तैयार हैं. फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. इससे पहले शर्मिला टैगोर ने गुलमोहर के जरिए 11 साल बाद वापसी की थी.

मेकर्स ने शर्मिला टैगोर स्टारर अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर कहानी की झलक दिखाई. 2 मिनट 39 सेकंड के ट्रेलर में नाना (मोहन अगाशे), आदिमा (शर्मिला टैगोर) और उनके पोते नील (जिहान होदर) की लाइफ पर रोशनी पड़ती है. तीनों अपने लापता पालतू पेट पाब्लो को तलाशने के लिए निकलते हैं.

अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म, सिल्वर स्क्रीन पर निभाया ऐसा रोल, हिला दिया था 1 सुपरस्टार का स्टारडम

1959 में किया था डेब्यू
शर्मिला टैगोर ने साल 1959 में बंगाली फिल्म अपूर संसार से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘अराधना’, ‘अमर प्रेम’, ‘चुपके चुपके’, ‘ऐन इवनिंग इन पेरिस’, ‘नमकीन’ जैसी कई हिट फिल्में फिल्मों में काम किया. अब, खबर है कि शर्मिला टैगोर ‘Outhouse’ नामक फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ‘आदिमा’ के किरदार में एक बार फिर से दिखा दिया है कि वह वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं, जिनकी पर्दे पर उपस्थिति कहानी को और भी बेजोड़ बनाती है.

दिल को छू लेगी फिल्म की कहानी
‘आउटहाउस’ के बारे में शर्मिला टैगोर ने बताया, ‘यह फिल्म एक खूबसूरत कहानी के रूप में हमें बताती है कि आपकी उम्र चाहे जो भी हो, जिंदगी हमेशा आपको एक सरप्राइज देने के लिए तैयार रहती है. नील और नाना के साथ आदिमा (शर्मिला के किरदार का नाम ) का सफर हंसी, सीख और ऐसे पलों से भरा है, जिसकी कहानी दर्शकों के दिलों को छू जाएगी.’

बता दें कि शर्मिला टैगोर ने इस फिल्म में अपनी इस फिल्म का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उन्हें इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया. मैं कुछ ही दिनों में 80 साल की हो जाऊंगी और मुझे खुशी है कि मैंने अपने जीवन के इस पड़ाव पर ऐसी फिल्म करके कुछ शानदार और सार्थक किया. ‘आउटहाउस’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Tags: Entertainment news., Rajesh khanna, Sharmila Tagore

Source link

Leave a Comment