शरवरी वाघ ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, युवाओं से भी की खास अपील

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस शरवरी वाघ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर युवाओं से खास अपील की है. शरवरी ने ‘विकसित भारत’ पहल की सराहना करते हुए कहा, ‘यह जानकर काफी अच्छा लगता है कि हमारे देश के युवा राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़कर हिस्सा ले सकते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विचार दे सकते हैं. मुझे ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ में शामिल होकर खुशी हो रही है और मैं देशवासियों को राष्ट्र निर्माण के लिए अपने विचार साझा करने की अपील करती हूं.’

पीएम मोदी के काम की हुई मुरीद
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हमारी महत्वाकांक्षाएं बहुत बड़ी हैं, लेकिन अपने लक्ष्यों को पाने के लिए हमें मातृभूमि को मजबूत बनाना होगा. हमें अपने नेताओं से जुड़ने और अपने विचारों को शेयर करने में सक्रिय रूप से भाग लेने की जरूरत है. राष्ट्र निर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए क्योंकि हर आवाज महत्वपूर्ण है.’ ‘विकसित भारत 2047’ का उद्देश्य साल 2047 तक देश के स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ पर भारत को एक ‘विकसित राष्ट्र’ बनाना है. यह रोडमैप विकास और प्रभावी शासन पर जोर देता है, जिसके लिए चार स्तम्भ युवा, महिलाएं, गरीब और किसान तय किए गए हैं.

फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से किया था डेब्यू
शरवरी वाघ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में 2021 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के साथ कदम रखा था. इसके बाद वह ‘मुंज्या’ में नजर आईं. इसके बाद एक्ट्रेस ‘महाराज’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत भी नजर आए थे. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.

FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 24:02 IST

Source link