Sonakshi-lav की नोकझोंक के बीच, अपने नए समधी-समधन के साथ पहली बार नजर आए शत्रुघ्न-पूनम सिन्हा, बेहद खास था मौका

भाई-बहनों के बीच चल रहे नोकझोंक के बीच, शत्रुघ्न अपनी बेटी के साथ खड़े हैं. बेटी के शादी के बाद और बेटे के क्रिप्टिक पोस्ट्स के बीच पहली बार शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा एक साथ अपने समधी और समधन के साथ नजर आए. ये मौका भी खास था और जगह भी.

Source link