शत्रुघ्न सिन्हा का अजीज दोस्त, कभी एक्टिंग छोड़ने पर हो गया था मजबूर, फिर 1975 में 1 फिल्म से हिला दिया था BO

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की ऐसी दिग्गज शख्सियत हैं, जिनसे हर कोई कुछ न कुछ सीखना चाहता है. फिर भले ही वो उनकी डायलॉग डिलिवरी हो, उनकी एक्टिंग हो या उनका डिसीप्लीन में रहना. लेकिन दोनों में इतनी अच्छी दोस्ती थी कि खुद अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा की एक खास आदत को अपनाना चाहते थे. इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने किया था.

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी. की दोस्ती की किस्से भी इंडस्ट्री में छाए रहते थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया मगर फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि इस दोस्ती में दरार आ गई थी. इस बात का जिक्र सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’में भी जिक्र किया है.

शादी करके पछता रहा ये टैलेंटेड एक्टर, ‘राम’ बनकर घर-घर बनाई थी पहचान, एक्टिंग से पहले करते थे चौकीदारी का काम

शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत को अपनाना चाहते थे अमिताभ
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. बिग बी ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो शत्रुघ्न सिन्हा की लेट आने की आदत को अपनाना चाहते हैं. उनका ये जवाब सुनकर मंच पर मौजूद रितेश देशमुख और साजिद खान चौंक गए. और साथ में बैठे शत्रुघ्न सिन्हा हंस पड़े. हालांकि वही बिग बी आज अपने समय की कद्र के लिए पहचाने जाते हैं.

बिग बी लगाते थे शत्रघ्न सिन्हा की गाड़ी को धक्का
साजिद खान के चैट शो में खुद अमिताभ ने ये खुलासा किया था कि उस वक्त सब लोग सिन्हा साहब की गाड़ी में बैठकर फिल्म देखने जाया करते थे, लेकिन उनकी खटारा गाड़ी आधे रास्ते में ही बंद हो जाती थी. उस वक्त भी सबको ‘खामोश’ कराने वाले एक्टर हमें बोलने नहीं देते थे. एक बार ऐसे उनकी गाड़ी रास्ते में बंद हो गई थी और मैंने खुद उनकी गाड़ी को धक्का लगाया था और वो गाड़ी के अदंर ही बैठे रहते थे.

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. लेकिन करियर की शुरुआत में उन्होंने खूब रिजेक्शन झेले हैं. एक समय में तो काम ना मिलने पर उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. लेकिन उन्हीं बिग बी ने  साल 1975 में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले दी थी. उनकी ये फिल्म  तक कोई नहीं भूल पाया है. ये उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Shatrughan Sinha

Source link