जहीर इकबाल संग बेटी सोनाक्षी को आज विदा करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, शिल्पा के रेस्टोरेंट में शाम को होगा ग्रैंड रिसेप्शन

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. 7 साल पहले दोस्ती से शुरु हुआ ये रिश्ता अब पति-पत्नी वाले रिश्ते में बदलने जा रहा है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए दोनों ने ये फैसला किया है कि वह न तो हिंदू धर्म के मुताबिक शादी करेंगे और न ही इस्लाम के मुताबिक, दोनों परिवार की रजामंदी के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे और इसके बाद शाम को ही मुंबई के दादर में शिल्पा शेट्‌टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें सितारों को महफिल सजेंगी.

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा आज अपनी इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा का हाथ जहीर इकबाल के हाथ में थमा देंगे. शादी से पहले ‘शॉटगन’ ने घर में पूजा रखी थी. आज सोनाक्षी और जहीर दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे और शाम को शिल्पा शेट्‌टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी होगी.

सोनाक्षी के मम्मी-पापा ने रखी पूजा
सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पहले शनिवार शाम को उनके घर ‘रामायणा’ में एक पूजा रखी गई. सोनाक्षी मां पूनम सिन्हा की मौजूदगी में इस पूजा में शामिल हुई, जिसके वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

अपने लॉन्ग टाइम ब्लॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्हा. (Video Grab Instagram)

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में होगा रिसेप्शन
आज शाम को होने वाली रिसेप्शन पार्टी में कई सितारें शिरकत करने वाले हैं. पूनम ढिल्लो, हनी सिंह जैसे सितारे पहले ही बता चुके हैं कि 23 जून को वह यहां दोनों को ब्लेसिंग देने के लिए पहुंचेंगे. वहीं, माना जा रहा है कि हीरामंडी स्टार कास्ट के साथ, सलमान खान, संजय लीला भंसाली और सोनाक्षी और जहीर की क्लोज फ्रेंड हुमा कुरैशी जैसे नामी स्टार्स शिरकत करेंगे.

मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें हुई वायरल
आपको बता दें कि इससे पहले मेहंदी और हल्दी के फंक्शन हुए. ये सभी फंक्शन जहीर के घर पर हुए. कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को जहीर की बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रत्नासी के दोस्त जफर अली मुंशी ने शेयर किया है.

Sonakshi Sinha wedding, Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal wedding, Shatrughan Sinha house Ramayana, Shatrughan Sinha house Ramayana decorated with lights, Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal wedding is not on June 23, Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal love Story, शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा की शादी, सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल

सोनाक्षी सिन्हा की महेंदी की फस्ट फोटो.

सलमान को भेजा गया था शादी की पहला न्योता
भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर के मेकअप आर्टिस्ट राजू बताया कि जहीर ने अपनी शादी का पहला इनविटेशन सलमान खान को भेजा था. राजू ने बताया कि जहीर, सलमान भाई के लाडले रहे हैं. बचपन से ही जहीर को सलमान भाई ने बहुत प्यार दिया है. वहीं, जहीर भी सलमान खान का बहुत सम्मान करते हैं. शादी का फैसला करने से पहले भी उन्होंने सलमान भाई को एक मैसेज किया था. जवाब में सलमान भाई ने सहमति जताई थी.

Tags: Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha

Source link