सोनाक्षी की शादी के जश्न के बीच हंसते दिखे शत्रुघ्न सिन्हा, सामने आई पहली फोटो

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 23 जून वे मुंबई में शादी करेंगी. इसके साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि होने वाली इस शादी में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा शामिल नहीं होंगे. इतना ही सिन्हा फैमिली से कोई सदस्य इस शादी का हिस्सा नहीं बनेगा. हालांकि इन खबरों को खारिज करते हुए सोनाक्षी के ‘मामा’ पहलाज निल्हानी कहा कि वे अपनी लाडली की शादी में जरूर शामिल होंगे. लगता है कि पहलाज निल्हानी की ये बातें सच साबित हो गई हैं. सोशल मीडिया के जरिए शत्रुघ्न सिन्हा की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे सोनाक्षी के ‘मामा’ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि आज सोनाक्षी हल्दी की रस्म उनके बांद्रा स्थित घर में होने वाली हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा इस हल्दी में मेहमानों के बीच शामिल रहे. फोटो में शत्रुघ्न ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

इस फोटो को भारतीय एस प्रधान ने अपने ट्विटर पर शेयर की हैं. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- दुल्हन के पिता के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, और सोनाक्षी के ‘मामा’ पहलाज निल्हानी से थोड़ी देर पर पहले चैंबर पर मुलाकात हुई. फोटो के आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा ‘सिन्हा परिवार में जश्न का समय है!’

बता दें कि सोनाक्षी-जहिर इकबाल की शादी तैयारियों और विवादों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा को पहली बार मुस्कुराते हुए देखा गया है. फोटो में शत्रुघ्न का लुक काफी शानदार दिख रहा है. उनके चेहरे पर छाई मुस्कान से लग रहा है कि वे काफी खुश हैं.

हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा उन अफवाहों को भी खामोश कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था वह अपनी बेटी की शादी में नहीं शामिल होंगे. उन्होंने टाइम्स नाउ डॉट कॉम/जूम से कहा कि वह दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं और वह दोनों की शादी में शामिल भी होंग. उन्होंने कहा, ‘मुझे बताओ, वैसे भी यह किसकी जिंदगी है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं. वह मुझे अपनी ताकत कहती है. मैं निश्चित रूप से शादी में मौजूद रहूंगा. मुझे क्यों नहीं होना चाहिए और क्यों नहीं रहूंगा?’. आगे उन्होंने फर्जी खबर फैलाने वालों पर नाराजगी जताई और उन्हें संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं उन्हें अपने खास डायलॉग से सावधान करना चाहूंगा खामोश! यह तुम्हारा काम नहीं है. केवल अपने काम से मतलब रखो.’

Tags: Bollywood news, Entertainment, Entertainment news., Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha

Source link