सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद, जहीर इकबाल को घर जमाई बनाएंगे शत्रुघ्न सिन्हा? कहा था- ‘मुझे दामाद नहीं…’

01

नई दिल्ली: जहीर इकबाल से सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा की कुछ नाराजगी थी, जो अब दूर हो चुकी है. वे जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेंगी, जिनके साथ वे करीब 7 सालों से रिलेशनशिप में थीं. शादी के बीच, शत्रुघ्न सिन्हा का एक इंटरव्यू सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे दामाद को घरजमाई बनाने की बात कह रहे थे. (फोटो साभार: Instagram@shatrughansinhaofficial@iamzahero)

Source link