गणपति विसर्जन के बाद शिल्पा ने शेयर किया राज कुंद्रा का ऐसा वीडियो, जिसे देख होगी हैरानी, साथ में थीं शमिता शेट्टी

मुंबई. शिल्पा शेट्टी ने रविवार को धूमधाम से ‘गणपति बप्पा’ का विसर्जन किया. इस मौके पर उनके पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ शमिता शेट्टी भी ढोल और गानों पर नाचते दिखे. विसर्जन से पहले पूरी फैमिली ने एक-एक कर बप्पा से विश मांगी की. इसके बाद, शिल्पा ने एक और वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके पति राज कुंद्रा को भांगड़ा करते हुए देखा जा सकता है. शिल्पा ने यह वीडियो खास मौके पर डाला है. आज उनके पति यानी राज का 48 साल के हो गए हैं. शिल्पा ने वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा है.

शिल्पा शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राज कुंद्रा को साली शमिता शेट्टी के साथ फ्लोर पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. बाकी लोग उन्हें चीयर कर रहे हैं. शिल्पा ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अब तक का सबसे अच्छा भांगड़ा डांसर. मेरे सॉलमैट, पूरी जिंदगी ऐसे ही नाचते, मुस्कुराते रहो. हैप्पी बर्थडे माय कूकी. आप जितना प्यार करते हैं, उससे ज्यादा प्यार करती हूं. तुम जानते ही हो.”



Source link