श्रद्धा कपूर ने इस एक्टर संग जमकर की ‘आशिकी’, फिर पर्सनल लाइफ में भी जुड़ा नाम, अब एक्स की तारीफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली. मासूम चेहरे से फैंस के होश उड़ा देने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फ्लॉप फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ नजर आए आदित्य रॉय कपूर के साथ उनके अफेयर की भी खूब चर्चा हुई थी. अब श्रद्धा कपूर ने अपने को-स्टार्स के बारे में बात की है. साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी की है.

श्रद्धा कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा की है.उनके साथ काम करने के अलावा, अभिनेत्री ने अपने को-स्टार्स के साथ एक अच्छा रिश्ता भी बनाया है. उनके को-स्टार में रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव और अन्य कई एक्टर्स शामिल हैं. हाल ही में एक बातचीत में, उन्होंने इन अभिनेताओं के बारे में बात की है.

पहली बार दोनों बेटों संग काम करेंगे शाहरुख खान, आर्यन-अबराम भी हुए शामिल, फैंस के लिए गुड न्यूज

वरुण धवन, राजकुमार राव और रणबीर को लेकर कही बात
श्रद्धा कपूर ने पिंकविला से हुई खास बातचीत में बताया कि वह अपने को-स्टार्स को एक शब्द में कैसे डिफाइन करेंगी. जब उनसे उनके ‘स्त्री’ ऑन-स्क्रीन पार्टनर, राजकुमार राव के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने उन्हें ‘अद्भुत अभिनेता’ कहा, जिससे उनके प्रतिभा के प्रति गहरा सम्मान प्रकट हुआ. उन्होंने वरुण धवन के बारे में भी बात की, जिन्होंने बॉक्स-ऑफिस हिट फिल्म में एक कैमियो किया था. श्रद्धा ने धवन को अपना ‘बेहतरीन दोस्त’ बताया. इसके बाद उन्होंने अपने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को-एक्टर रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की और कहा कि वह ‘काम करने के लिए परफेक्ट पर्सनल हैं.’

टाइगर को बताया स्कूल फ्रेंड
फिर, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मजाक में ‘ऐ विलेन’ कहा, जो उनके साथ रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘एक विलेन’ में नजर आए थे. आखिर में एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दोस्त टाइगर श्रॉफ के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वे दोनों एक ही स्कूल में गए थे. इसलिए, उन्हें ‘स्कूल फ्रेंड’ का लेबल दिया. वहीं, उनके ‘हैदर’ को-स्टार शाहिद कपूर को ‘बहुत बहुमुखी’ अभिनेता बताया.

इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को-स्टार अर्जुन कपूर के बारे में बात की. इतना ही नहीं उन्होंने अफवाहित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया, उन्होंने अपने ‘आशिकी 2’ को-स्टार की अभिनय क्षमता की सराहना की और उन्हें ‘बहुत टैलेंटेड स्टार कहा. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा और आदित्य ‘आशिकी 2’ में साथ काम करने के बाद रिलेशन में भी रहे थे.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Shraddha kapoor

Source link

Leave a Comment