अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में छा गया श्रेया घोषाल की आवाज का जादू, ‘हाय चका चक’ गाकर बांधा समा

नई दिल्ली. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव समारोह में कई फिल्मी सितारों ने जलवा बिखेरा. इस फंक्शन में श्रेया घोषाल ने भी गाना गाकर कपल को शुभकामनाएं दी. इस इवेंट में ए.आर. ने अपने टैलेंट से समा बांध दिया. इनके अलावा रहमान और नीति मोहन, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और कई अन्य सितारों ने भी महफिल जमाई.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रिसेप्शन में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था. श्रेया घोषाल ने अतरंगी रे के गाने “हाय चका चक” की धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. उनकी परफॉर्मेंस के बाद वहां मौजदू लोगों ने काफी एंजॉय किया. रविवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने भी शिरकत की थी.

Pics: अदिति राव से लेकर बिपाशा बसु और रकुल प्रीत तक, अनंत-राधिका के रिसेप्शन में इन सितारों ने लगाए चार चांद

श्रेया घोषाल ने जमाया रंग
श्रेया की परफॉर्मेंस से पहले, संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान और सिंगर नीति मोहन ने “मुकाबला” गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचा दी. पूरा शुभ उत्सव समारोह दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था.सभी संगीत के उस्तादों ने भी रिसेप्शन में अपनी धुनों से समा बांध दिया था.

कई नामचीन हस्तियां भी हुईं शामिल
अनंत और राधिका की इस रिसेप्शन में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, कुशा कपिला, बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ, भूमि पेडनेकर, तमन्ना भाटिया, सनी देओल, बॉबी देओल, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और गोविंदा जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल हुए.इस भव्य समारोह में कोमल पांडे, डॉली सिंह, रणवीर अल्लाहबादिया और धनश्री वर्मा जैसे लोगों ने भी शिरकत की.



Source link