ऐश्वर्या राय पर अभिषेक के बयान के बाद श्वेता बच्चन ने दिया ऐसा सरप्राइज, हर तरफ होने लगी चर्चा

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन के बीच तलाक को लेकर अफवाहें सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच, ऐश्वर्या की ननद श्वेता बच्चन ने एक ऐसा काम किया है, जिससे ऐश्वर्या के साथ उनकी अनबन की अफवाहों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय को एक तोहफा दिया है, जिसने ऐश्वर्या राय के साथ झगड़े की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. यह खबर ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में चल रही अनबन की अफवाहों के बीच आई है. श्रीमा राय ने हाल में अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता और उनके पति निखिल नंदा को लेकर इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर किया था.

तस्वीर में श्रीमा, श्वेता और उनके पति को फूलों का एक सरप्राइज गुलदस्ता भेजने के लिए धन्यवाद करती दिख रही हैं. अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच श्रीमा की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर नेटिजेंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि अब उनके बीच सब ठीक है. श्रीमा ने तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘धन्यवाद, निखिल नंदा और श्वेता. यह सरप्राइज है.’ ‘दसवीं’ एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल में इस बात पर जोर दिया था कि मुश्किल समय में भी व्यक्ति को हमेशा आशा की छोटी सी किरण के साथ रहना चाहिए .

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे.

अमिताभ बच्चन ने चल रही अफवाहों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक ब्लॉग पोस्ट किया था. मेगास्टार ने लिखा था, ‘अलग होने और जीवन में विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की आवश्यकता होती है. मैं परिवार के बारे में शायद ही कभी ज्यादा कुछ कहता हूं, क्योंकि यह मेरा स्पेस है और मैं इसकी निजता बनाए रखता हूं. अफवाहें तो बेबुनियाद बातें हैं.’

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan, Shweta bachchan nanda

Source link