हाथ में गन और खून से लथपथ चेहरा, दमदार लुक में दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी, ‘युध्रा’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर सुर्खियों हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ मालविका मोहनन नजर आएंगी. फैंस बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने ‘युध्रा’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म के नए पोस्टर्स की झलक भी दिखाई है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.

सोलो पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी खून से लथपथ, एनर्जी और डिटरमिनेशन से भरपूर नजर आ रहे हैं. उनके इंटेंस लुक से पता चलता है कि ‘युध्रा’ में बहुत सारा जबरदस्त एक्शन होने वाला है. दूसरे पोस्टर में सिद्धांत और मालविका मोहनन को एक साथ दिखाया गया है. दोनों ही इंटेंस और एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बड़े पर्दे पर पहली बार बनी सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की दमदार केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.



Source link