निमरत कौर संग अफेयर की अफवाहों पर भड़कीं सिमी ग्रेवाल, अभिषेक बच्चन का किया बचाव

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म ‘दसवीं’ की कोस्टार निमरत कौर के साथ अफेयर की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्टर के अफेयर और ऐश्वर्या राय से उनके तलाक की अटकलों के बीच बच्चन परिवार पर मीडिया की नजरें हैं. ऐश्वर्या राय के साथ बच्चन परिवार के कथित मतभेद की अफवाहों पर लोग सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इस बीच, एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार का बचाव किया है.

सिमी ग्रेवाल के बच्चन परिवार से नजदीकी रिश्ते हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रिश्तों में कमिटमेंट और वफादारी पर अपनी राय बयां कर रहे हैं. सिमी ग्रेवाल की ओर से शेयर की गई क्लिप उनके ही मशहूर शो ‘रॉन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल’ का है, जिसमें अभिषेक साल 2003 में गेस्ट बनकर पहुंचे थे.

वीडियो में अभिषेक कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मुझे पुरानी सोच वाला कहें, लेकिन मुझे हल्के-फुल्के रहन-सहन से कोई आपत्ति नहीं है. मुझे उन लोगों से कोई समस्या नहीं है जो मजे करना चाहते हैं, तो बेशक आप आनंद लें. लेकिन, अगर आपने किसी के साथ किसी भी लेवल पर कमिटमेंट किया है, तो उस वादे को निभाएं, वरना ऐसा न करें.’

(फोटो साभार: Instagram@simigarewalofficial)

अभिषेक बच्चन ने जब रिश्ते में वफादारी पर दिया जोर
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा था कि मुझे निजी तौर पर लगता है कि अगर आपने एक आदमी के तौर पर किसी महिला के साथ कमिटमेंट किया है, भले ही आपका सामना फिर लवर से हो जाए, आपको उसके साथ वफादार रहना चाहिए. आदमियों पर आमतौर पर बेवफा होने का आरोप लगाया जाता है. मैं इसे कभी नहीं समझ पाया और मैं इससे सहमत नहीं हूं. इससे मुझे नफरत होती है.’

सिमी ग्रेवाल ने जब बच्चन परिवार का किया सपोर्ट
सिमी ग्रेवाल ने पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट की बुराई की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के लिए ऐश्वर्या राय को नजरअंदाज किया. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सिमी ने वीडियो की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें बिना किसी वास्तविक स्थिति को समझे बच्चन परिवार के बारे में बेतुका कमेंट किया गया है. उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, ‘आप लोगों को कुछ भी नहीं पता. इसे बंद करो.’

ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार ने नहीं किया विश
ऐश्वर्या राय ने 1 नवंबर को अपना 51वां बर्थडे मनाया. हैरानी की बात यह है कि बच्चन परिवार ने एक्ट्रेस को शुभकामनाएं देने के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं की. इस पर फैंस का भी ध्यान गया. जुलाई में ऐश्वर्या राय जब अपनी बेटी आराध्या के साथ अनंत अंबानी की शादी में अकेले पहुंची थीं, तब अभिषेक बच्चन के साथ उनके तलाक की अफवाहें शुरू हो गई थीं.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan

Source link