सिमी ग्रेवाल को भारी पड़ा अभिषेक को NICE बुलाना, ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच लिया था एक्टर का साइड, अब…

नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. इस साल जुलाई के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. बीते 1 नवंबर को एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर भी न अभिषेक बच्चन और न ही अमिताभ बच्चन ने उन्हें बर्थडे विश किया जिसके बाद से दोनों के तलाक की चर्चा फिर एक बार तेज हो गई है. इन सबके बीच एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने शो ‘रॉन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल’ का एक क्लिप शेयर किया जिसमें अभिषेक बच्चन चीटिंग के बारे में बात करते दिख रहे थे.

अभिषेक बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के शो पर अपनी शादी और निजी जिंदगी के बारे मे बात की थी. उन्होंने पुराना क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, ‘मुझे लगता है कि जो लोग भी अभिषेक को निजी तौर पर जानते हैं वो ये बात जानते हैं कि वो इंडस्ट्री के सबसे अच्छे पुरुषों में शामिल हैं. वो बहुत ही तमीजदार और नेक दिल इंसान हैं’.

सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल
सिमी ग्रेवाल के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए थे. उनके इस पोस्ट पर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी कमेंट किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘मैं पूरी तरह सहमत हूं. अभिषेक सबसे अच्छे इंसान हैं’. सोशल मीडिया पर जैसे ही सिमी का ये वीडियो वायरल होने लगा और वो ट्रोल होने लगीं, तो उन्होंने अब अपना वीडियो डिलीट कर दिया है.

Simi Garewal posts an old interview clip with Abhishek where he says he will never cheat; calls him the nicest guy, and deletes the post after facing wrath of public
byu/Xixiq inBollyBlindsNGossip

Source link