BB3 vs SA Collection: दूसरे दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दिखाया दम, ‘सिंघम अगेन’ ने कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर बॉक्स-ऑफिस पर दो पॉपुलर फिल्मों की सीक्वल के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. फैंस के बीच दोनों ही फिल्मों की रिलीज से पहले गजब का क्रेज था. जबरदस्त हाइप के बीच सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स-ऑफिस पर टकराईं जिसके बावजूद ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. चलिए बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने अबतक बॉक्स-ऑफिस पर कितनी कमाई की है.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. रोहित के कॉप यूनिवर्स में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर सहित कई सितारों ने दम दिखाया. मल्टीस्टारर फिल्म ने 43.5 करोड़ की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की.

आज 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने दूसरे दिन 41.5 करोड़ रुपए की अच्छी कमाई की. दूसरे दिन के शुरुआती ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया है.

‘भूल भुलैया 3’ का कलेक्शन
अब अगर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के बारे में बात करें, तो फिल्म ने 35.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. दूसरे दिन भी फिल्म ने अपनी रफ्तार को कायम रखा. Sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स के हिसाब से दूसरे दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने 36.5 करोड़ की कमाई की. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपए जा पहुंचा है.

‘भूल भुलैया 2’ थी सुपरहिट
‘भूल भुलैया 3’, अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ फैंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इस सुपरहिट फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं. इस फिल्म ने भी बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

Tags: Ajay Devgn, Kareena kapoor, Kartik aaryan, Rohit shetty

Source link