सोहेल से तलाक के बाद परेशान था 13 साल का बेटा, घर छोड़ने पर भी उठाए सवाल, सीमा सजदेह ने पंचिंग बैग से की अपनी तुलना

नई दिल्ली. सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ रही हैं. इस शो पर एक्ट्रेस और डिजाइनर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उन्होंने सोहेल खान के साथ अपने तलाक पर भी बात की है. सीमा ने बताया कि उन्होंने अपने तलाक के साथ कैसे डील किया था. साथ ही इसका उनके बच्चों पर भी क्या असर पड़ा थी इसपर भी उन्होंने अपनी राय रखी.

सीमा सजदेह ने शो पर खुलासा किया था कि इन दिनों वो अपने एक्स-मंगेतर विक्रम को डेट कर रही हैं जिससे उन्होंने सोहेल खान से शादी के लिए सगाई तोड़ दी थी. अब सालों बाद दोनों फिर एक साथ हैं. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने अपने तलाक के बारे में बात की. वो कहती हैं कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इन सब चीजों के बारे में कितना लिखा जाएगा यो क्या होगा. वो सोचना भी नहीं चाहती हैं.

बच्चों की सताती थी चिंता
वो कहती हैं, ‘मुझे मालूम है कि मेरे हर फैसले का मेरे बच्चों पर असर पड़ता है. वो दोनों काफी यंग हैं. एक अभी स्कूल जाता है, तो दूसरा अपने करियर की शुरुआत करने वाला है. हम जब भी इन चीजों के बारे में बात करते हैं, तो बहुत ऑर्गेनिक होता है’.

बड़े बेटे से करती हैं सब शेयर
अपने बड़े बेटे निर्वान के बारे में सीमा कहती हैं, ‘वो बहुत सा मेरी तरह है. वो मुझे समझता है. तलाक के बारे में मैंने उससे खुलकर बात की थी. मैं अपनी हर प्रॉब्लम के बारे में निर्वान से ही बत करती हूं. बहुत बार मां पंचिंग बैग बन जाती हैं. योहान निर्वान से 10 साल छोटा है. कभी कभी निर्वान मुझे योहान को समझने में मदद करता है’.

अपने 13 साल के बेटे के बारे में बात करते हुए सीमा कहती हैं कि वो अपने बच्चों के साथ सबकुछ शेयर करती हैं. वो अपने बच्चों से कुछ छिपाती नहीं हैं ताकि उनके बच्चों को ऐसा न लगे कि उनकी मम्मी ने उनसे झूठ बोला है.

Tags: Entertainment news., Sohail khan

Source link