‘ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था’ जहीर इकबाल से शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा- ‘मेरे लिए घर वापसी जैसा’

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधीं. एक्ट्रेस अपनी शादी के चलते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. 23 जून को कोर्ट मैरिज के बाद सोनाक्षी सिन्हा अपनी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘ककुदा’ के प्रमोशन में जुट गईं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए गए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग अपने रिश्ते और शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की.

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, ‘मैं बहुत-बहुत खुश हूं. जहीर से शादी का मुझे लंबे समय से इंतजार था और शादी करके मुझे ऐसा लगा जैसे मैं बहुत लंबे समय से ये करना चाहती थी. मुझे ऐसा लगता है कि अब मैं आखिरकार अपने घर आ गई हूं’.

बेहद खुश हैं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘मुझे जहीर के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगता है. वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. इसलिए अब मुझे काम पर जाना पसंद है और काम के बाद मैं अपने घर पर अपने पसंदीदा इंसान के साथ होती हूं. काश मैं जल्दी शादी कर लेती, लेकिन कोई बात नहीं मैं खुश हूं कि मैंने जहीर से शादी की. मुझे बहुत हल्का, बहुत अच्छा महसूस हो रहा है’.

पति संग शेयर करना चाहती हैं फोटो
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे बताया कि अब वह खुलकर पति संग फोटोज शेयर कर सकती हैं. वह पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करना चाहती थीं, लेकिन प्राइवेसी की वजह से नहीं कर पाती थीं. अब वह खुलकर फैंस संग अपनी खुशी साझा कर सकती हैं.

अब अगर वर्क फ्रंट पर बात करें, तो सोनाक्षी सिन्हा इस साल पहले संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आई थीं. ‘हीरामंडी’ में अपने अभिनय से एक्ट्रेस ने खूब वाहवाही लूटी थी. उसके बाद वह ‘ककुदा’ में दिख रही हैं. फिल्म ‘ककुदा’ में उनके साथ सकीब सलीम और रितेश देशमुख भी अहम किरदारों में नजर आए हैं.

Tags: Sonakshi sinha

Source link