जहीर इकबाल से शादी के 57 दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा का घर बिकने को तैयार, फैंस बोले- ‘इतनी जल्दी?’

02

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने जिस अपार्टमेंट में जहीर इकबाल के साथ सिविल मैरिज की थी, वह अब बिकने को तैयार है. अपार्टमेंट 4 हजार स्कवॉयर फुट पर फैला हुआ है, जिसे उन्होंने पिछले साल खरीदा था. अब यह सेल पर है. सोनाक्षी के इस अचानक निर्णय पर फैंस का ध्यान इसलिए भी खींचा है, क्योंकि एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से इसी अपार्टमेंट में शादी की थी. घर से सोनाक्षी की शादी की कई यादें जुड़ी हैं, फिर भी उन्होंने इसे बेचने का फैसला क्यों किया? (फोटो साभार: Instagram@aslisona)

Source link