जहीर इकबाल से शादी के 4 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा को मिलने लगी बधाई, ताजा तस्वीरें देखकर गदगद हुए फैंस

03

सोनाक्षी की खुशी देखते ही बनती है. एक फैन फोटो पर लिखता है, ‘प्रेग्नेंसी की बधाई हो.’ दूसरे फैन ने कमेंट किया, ‘जल्दी मां बन जाएं, इसके लिए बधाई.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘खूबसूरत जोड़ी.’ चौथा यूजर अपनी खुशी और रोमांच जाहिर करते हुए कहता है, ‘मैं सोचता था कि सोनाक्षी कितनी प्यारी है, इसका पति जो होगा, वह कितना खुशनसीब होगा, लेकिन ये तो भाई है अपना. मुझे इससे और भी खुशी हुई.’ पांचवां यूजर दावे के साथ कहता है, ‘आप प्रेग्नेंट हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@aslisona)

Source link