जहीर इकबाल संग शादी पर क्या था मां पूनम का रिएक्शन, सोनाक्षी ने शादी के 82 दिनों बाद दिया जवाब

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी से पहले और शादी के बाद तक ये कपल सुर्खियों में रहा. शादी का कार्ड ऑनलाइन वायरल हुआ, लेकिन पिता बोले उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं. फिर अफवाहें आईं कि इस शादी से सिन्हा परिवार खुश नहीं है खास कर सोनाक्षी के भाई लव और कुश. हालांकि, इन सभी बातों पर फिर खुद फिर शत्रुघ्न सिन्हा ने विराम लगाया और कहा कि वो बेटी के इस फैसले में उनके साथ खड़े हैं. अपने बयानों को लेकर शत्रुघ्न ट्रोल भी हुए, हालांकि अब शादी के करीब 3 महीने बाद सोनाक्षी ने अपने पेरेंट्स के रिएक्शन पर बात की.

इंटरफेथ वेडिंग की वजह से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी खूब सुर्खियों में रही. शादी के बाद कपल काफी खुश हैं. दोनों हाल ही में यूरोप से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं. शादी के करीब 82 दिन गुजर जाने के बाद एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल संग शादी पर उनकी मां पूनम और पापा शत्रुघ्न सिन्हा के रिएक्शन को बयां किया.

कैसा था शॉटगन की रिएक्शन
जूम के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने जहीर से शादी करने के अपने फैसले पर अपने परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने साझा किया कि उनके पापा और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, उनके फैसले में पूरी तरह उनके साथ थे. सोनाक्षी ने खुलासा किया, ‘सभी दोस्त और परिवार हमारे रिश्ते के बारे में सालों से जानते थे.’

‘जब मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी’
सोनाक्षी ने कहा, ‘ इस रिश्ते से मेरे पिता बहुत खुश थे. उन्होंने कहा, ‘जब मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी?’ सोनाक्षी ने यह भी बताया कि उनके पिता और जहीर शादी से पहले कई बार मिले थे और उनके बीच एक प्यारा रिश्ता बन गया था.

क्या था मां पूनम का रिएक्शन
पिता के रिएक्शन के बाद सोनाक्षी ने अपनी मां पूनम सिन्हा के रिएक्शन पर भी बात की. उन्होंने बताया गया कि उनकी मां ही वह पहली इंसान थीं, जिनसे उन्होंने इस रिश्ते के बारे में बात की थी. मेरी मां उसे (जहीर) अच्छी तरह जानती थी. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने खुद भी लव मैरिज की है, इसलिए वह समझती हैं.

घर पर की रजिस्टर्ड शादी
आपको बता दें कि 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में अपने घर पर एक रजिस्टर्ड शादी की, जिसके बाद एक भव्य रिसेप्शन हुआ, जिसमें सलमान खान, हुमा कुरेशी, रेखा और काजोल जैसे सितारों ने भाग लिया.

Tags: Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha

Source link