‘हे भगवान, मैं अपने साथ ऐसा क्यों कर रही हूं’, मजबूरी में सोनाक्षी सिन्हा ने मान ली जहीर इकबाल की बात

नई दिल्ली. कहते हैं इश्क अंधा होता है. शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली सोनाक्षी सिन्हा ने ये साबित भी कर दिया. जहीर इकबाल के प्यार में उन्होंने वो किया, जिसको शायद वो कभी जिंदगी में नहीं करतीं. जहीर और सोनाक्षी की शादी को दो महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है. 7 सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. इस इंटरफेथ शादी को लेकर काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन दोनों ने किसी की एक न सुनी और अपने प्यार को नया नाम दिया. शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर तीन बार हनीमून मना चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो सोनाक्षी ने मजबूरी में जहीर की वो कौन सी बात मानी, जिसको बाद उन्होंने ये कह डाला- ‘हे भगवान, मैं अपने साथ ऐसा क्यों कर रही हूं’.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी ने खूब सुर्खियां लूटीं. इसके पीछे दो वजह रहीं. पहलीं इटरफेथ मैरिज और दूसरी बड़ा सादगी के साथ 1 दिन में सारे जश्न. हाल में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे 9 साल पहले ही वह इस बात का फैसला कर चुकी थी. जहीर से शादी के बाद उन्होंने अपने प्यार के लिए वो किया, जिसको करने के लिए वो पहले कभी सोच भी नहीं सकती थीं.

225 फीट हवा में उड़ीं सोनाक्षी
सोनाक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में उन्होंने न्यूयॉर्क वेकेशन के उस हिस्से को दिखाया, जो उन्होंने जहीर के प्यार में किया.
एक्ट्रेस ने जहीर के साथएक वीडियो भी पोस्ट किया है, इसमें वह उन्हें ‘225 फीट हवा में’ उड़ती दिखाई दे रहा हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो शेयर कर क्या लिखा?
सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘सबसे पागलपन भरा… हे भगवान, मैं अपने साथ ऐसा क्यों कर रही हूं. यह अब तक की सबसे बड़ी सवारी है… और केवल जहिर इकबाल ही मुझे ऐसा करने पर मजबूर कर सकता था. 225 फीट हवा में 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से… उफ्फ, हम प्यार के लिए क्या-क्या नहीं करते…’



Source link