जहीर-सोनाक्षी से सादगी से की शादी, क्यों किया ग्रैंड रिसेप्शन? शत्रुघ्न की बेटी ने बताया क्यों पहनी थी मां की साड़ी

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने लंबे समय के प्रेमी जहीर इकबाल से अपने बांद्रा स्थित अपने घर पर शादी की. शादी के लेकर जहां फैंस सोच रहे थे कि ये शादी बेहद धूम-धड़ाके के साथ होगी. लेकिन बेहद सादगी के साथ सोनाक्षी और जहीर एक हो गए. सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि उन्होंने इसलिए किया, क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. इस इंटरफेथ मैरिज के बाद कपल ने एक आलिशान रिसेप्शन पार्टी अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों को दी, जिसमें सलमान खान, रेखा, हनी सिंह, अदिति राव हैदरी और हुमा कुरेशी जैसे अन्य लोग शामिल हुए. सोनाक्षी ने खुलासा किया कि उन्होंने एक इंटीमेट सेरेमनी के बाद एक बड़े रिसेप्शन का विकल्प क्यों चुना? इसके साथ उन्होंने बताया कि अपनी शादी के लिए क्यों उन्होंने मां की साड़ी को चुना था.

7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर ने शादी का फैसला किया. बेहद सादगी से दोनों ने शादी की और फिर उसी शाम ग्रैंड रिसेप्शन. ऐसा क्यों? क्यों एक्ट्रेस ने अपने इस बड़े दिन के लिए लहंगा छोड़, मां की साड़ी को चुना. इन सारे सवालों का जवाब एक्ट्रेस ने दिया है.

क्यों की बिना बैंड बाजे वाली शादी?
सोनाक्षी ने इन सारे सवालों का जवाब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिया. उन्होंने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, ‘हम एक-दूसरे के साथ थे और यह कुछ ऐसा है जो हम बहुत लंबे समय से करना चाहते थे और हम बहुत स्पष्ट थे कि हम इसे कैसे चाहते हैं. हम चाहते थे शादी में बस कुछ लोग ही शामिल हो. हम यह भी चाहते थे कि हमारा रिसेप्शन एक बड़ी पार्टी हो, जहां हर कोई सिर्फ मौज-मस्ती करे.

साल 2017 से दोस्त हैं सोनाक्षी-जहीर.

सोनाक्षी नहीं लेना चाहती थी कोई टेंशन
दबंग एक्ट्रेस ने बताया कि मैं कोई तनाव नहीं लेना चाहती थी. उन्होंने कहा कि मेरे घर में हमेशा मेहमानों का स्वागत रहता है. मैं चाहती था कि मेरा डी-डे ऐसा ही हो. शादी के दिन भी ऐसा ही हो रहा था. हर कोई आ-जा रहा था और मैं आराम से अपने बाल और मेकअप ठीक करवा रही थी.

लहंगा छोड़ क्यों चुनी मां की साड़ी
सोनाक्षी की शादी न केवल एक सिंपल सेरेमनी थी, बल्कि उन्होंने खूबसूरत साड़ियों के लिए लहंगे को भी छोड़ दिया. अपनी शादी के लिए, सोनाक्षी ने अपनी मां की पुरानी चिकनकारी साड़ी पहनने का विकल्प चुना और फिर रिसेप्शन के लिए लाल बनारसी साड़ी पहनी. ऐसा उन्होंने क्यों किया. इसका जवाब भी उन्होंने दिया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने सिर्फ इसलिए कपड़े पहने क्योंकि मैं आरामदायक रहना चाहती थी और मैं अपनी शादी में सबसे ज्यादा डांस करना चाहती थी, जो मैंने किया.’

Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha News, Sonakshi Sinha on her wedding, Sonakshi Sinha Reveals Why she wanted Big Reception After Intimate Wedding, Sonakshi Sinha Intimate Wedding with Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha ditched elaborate lehenga for elegant sarees, जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के दिन अपनी मां की ये साड़ी पहनी थी. 

हनीमून राउंड 2 पर सोनाक्षी-जहीर
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद अब अपने दूसरे हनीमून पर हैं. दोनों फिलीपींस में एक साथ आनंद ले रहे हैं. सोशल मीडिया स्टोरीज के जरिए फैंस को उन्होंने हनीमून राउंड 2 की जानकारी दी थी.

सलमान खान लाए दोनों को करीब?
साल 2017 में सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक-दूसरे से मिले थे. दोस्ती के बाद रिश्ता प्यार में बदला सात साल की डेटिंग के बाद, दोनों ने 23 जून को एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी कर ली.

Tags: Sonakshi sinha

Source link