शादी के बाद पति जहीर इकबाल संग पहली दिवाली मना रहीं सोनाक्षी सिन्हा, कपल की तस्वीरें जीत रहीं दिल

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा इस साल अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधीं. उनकी शादी के बाद ये पहली दिवाली है. जहीर और सोनाक्षी धूम-धाम से दिवाली मना रहे हैं. कपल ने अपनी पहली दिवाली की फोटोज शेयर कर फैंस को झलक दिखाई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पति जहीर के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, ‘हर घर में रोशनी, हर घर में खुशी, आप सब के लिए हमारी यही दुआ है’. तस्वीरों में सोनाक्षी पति जहीर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान पति-पत्नी एक-दूसरे को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं.

दिवाली के त्योहार के लिए एक्ट्रेस सोनाक्षी ने गोल्डन कलर का आउटफिट पहना है. वहीं, जहीर काले छोटे कुर्ते के साथ मैचिंग पैंट पहने नजर आ रहे हैं. साथ में ये कपल बहुत प्यारा लग रहा है. फैंस ने दोनों की फोटोज पर खूब प्यार लुटाया है. सोनाक्षी के सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट पर उनके प्रशंसक बधाई देते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा ‘आपको भी’. एक अन्य ने लिखा ‘खूबसूरत जोड़ी को भी दिवाली की शुभकामनाएं’.



Source link