एक फिल्म के 3 करोड़, नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप, इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस फिल्मों में आने पहले करती थी ये काम

मुंबई. पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा 35 साल की हो गई हैं. वह साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट बनी थीं. उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं, उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों से भी ऑफर मिले हैं, लेकिन उन्होंने इन ऑफर्स को रिजेक्ट किए हैं. पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म को भी रिजेक्ट किया था, जिसमें मेकर्स उनके किसिंग सीन चाहते थे. लेकिन वह पर्दे पर ऐसा नहीं करना चाहती थीं. सोनम जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी सुंदर मॉडल हैं.

सोनम बाजवा का कहना था कि वह अपने फैंस और फैमिली को निराश नहीं करना चाहती हैं. सोनम ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर लिए हैं. वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी अनसुनी जानकारी बता रहे हैं. सोनम उत्तराखंड की रहने वाली हैं. उनका जन्म 16 अगस्त 1989 को नानकमत्ता में हुआ.

मॉडलिंग के तौर पर करियर शुरू करने से पहले उन्होंने एक एयर होस्टेस के तौर पर काम किया. इसी दौरान उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया. साल 2012 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया और फाइनलिस्ट बनीं, लेकिन जीत मिली जालंधर की रहने वाली वन्या मिश्रा को. फाइलिस्ट होते हुए सोनम को पहचान मिला.

सोनम बाजवा ने साल 2013 की पंजाबी फिल्म ‘बेस्ट ऑफ लक’ में गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी फीचर फिल्म की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2015 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म किस किस को प्यार में एक कैमियो किया. कपिल शर्मा स्टारर इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था.

सोनम बाजवा ने अपने करियर में ‘निक्का जैलदार’, ‘पंजाब 1984’, ‘सरदार जी 2’, ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ समेत कई सुपरहिट फिल्में दीं. वह पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए लेती हैं. डीएनए के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 40 करोड़ रुपए की है.

Tags: Bollywood actress, High net worth individuals, Punjab

Source link