सोनम कपूर-आनंद आहूजा ने खरीदा नीरव मोदी का आइकॉनिक म्यूजिक स्टोर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली. सोनम कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो खबरों में बनी रहती हैं. सिल्वर स्क्रीन से दूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना अलग बिजनेस भी चलाती हैं. हाल ही में सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ मिलकर नीरव मोदी के आइकॉनिक म्यूजिक स्टोर ‘रिदम हाउस’ को खरीद लिया है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की कंपनी भाने ग्रुप ने रिदम हाउस खरीद लिया है. रिदम हाउस देश के फाइनेंस कैपिटल मुंबई का आइकॉनिक म्यूजिक स्टोर है जिसकी कीमत 4,784 लाख रुपए है. 3600 स्क्वैर फुट का रिदम हाउस 2018 से बंद था. फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट के मालिक नीरव मोदी के देश छोड़ के भाग जाने के बाद से रिदम स्टोर बंद पड़ा है.

रिदम हाउस की लाखों में है कीमत
रिदम स्टोर इंडियन बैंकरप्सी कोर्ट की देखरेख में था. उन्होंने ब्लूमबर्ग को डील कन्फर्म होने की बात बताई. फायरस्टार की संपत्तियों की बिक्री की देखरेख करने वाले ऑफिशियल शांतनु टी रे ने कहा, ‘स्टेकहोल्डर कमिटी ने 4,784 लाख रुपए में रिदम हाउस की बिक्री को मंजूरी दे दी है’.

आनंद आहूजा के पिता हैं पेरेंट कंपनी के मालिक
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की कंपनी भाने अपने लेबल के अंडर कपड़े बनाती है. भाने ग्रुप आनंद आहूजा के पिता की कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट के अंतर्गत आती है. ये कंपनी भारत में सबसे बड़ी कपड़े बनाने की कंपनियों में से एक है जो इंटरनेशनल ब्रांड को भी सप्लाई करती है.

बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले कपल काफी लंबे समय से डेट कर रहा था.

Tags: Entertainment news., Sonam kapoor

Source link