मुंबई. सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा ने लंदन के नॉटिंग हिल में एक घर खरीदा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रॉपर्टी की कीमत 21 मिलियन पाउंड है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 231.47 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम और उनके पति आनंद आहूजा रिनोवेशन के बाद इस प्रॉपर्टी में रहना भी शुरू कर देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी 20,000 स्क्वेयर फुट में फैली हुई है और केंसिंग्टन गार्डन से थोड़ी ही दूरी पर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रॉपर्टी पहले यूके में रजिस्टर्ड चैरिटी और रिलिजियस संस्थान की थी.
हरीश आहुजा ने कथित तौर पर पिछले साल जुलाई में 8 मंजिला कॉन्वेंट बिल्डिंग खरीदी थी. सोनम कपूर और आनंद रिनोवेशन के बाद इसमें रहने चले जाएंगे. इस प्रॉपर्टी के एक हिस्से को कुछ फ्लैट्स में बदल दिया जाएगा. बता दें, सोनम ने 2018 में आनंद से शादी की और इसके बाद से लंदन में ही रह रही हैं. हालांकि वह मुंबई आना-जाना भी करती हैं.
सोनम कपूर मुंबई में बिताएंगी ज्यादा समय
सोनम कपूरने 2022 में बेटे वायु को जन्म दिया. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने यूके लाइफस्टाइल से जुड़े पोस्ट और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के साथ हाल ही में हुई बातचीत में सोनम ने बताया कि वह शुरू में नॉटिंग हिल और मुंबई वाले घर में शिफ्ट होने को लेकर संशय में थीं. हालांकि, अब जब वह बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं, तो वह अब मुंबई में ज्यादातर समय बिताएंगी.
सोनम कपूर की फिल्म
सोनम कपूर को आखिरी बार ‘ब्लाइंड’ देखा गया. यह ओटीटी पर रिलीज हुई थी. सोनम बताया कि वह बहुत जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. वह किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी. हालांक उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़ी अन्य जानकारी को सीक्रेट रखा है. बड़े पर्दे पर कमबैक को लेकर उन्होंने एक्साइमेंट जताई है.
Tags: Anand Ahuja, Sonam kapoor
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 16:16 IST