Sonu Nigam ने 1995 में गाया वो गाना, जिसने खोली सिंगर की किस्मत, ‘हनुमान जी’ के आशीर्वाद से मिला दूसरा जन्म

01

नई दिल्ली. ‘अभी मुझमें कहीं’, ‘सूरज हुआ मद्धम’, ‘जिंदगी मौत ना बन जाए’, ‘मुझे रात दिन’, ‘ये दिल’, ‘कल हो ना हो’, ‘तुमसे मिल के दिल का’, ‘भगवान है कहां रे तू’ और ‘जाने नहीं देंगे’ जैसे सुपरहिट गानों के साथ लोगों के दिलों में राज करने वाले सोनू निगम आज 51 साल के हो गए हैं. कभी स्टेज शोज और माता के जगरातों में गाते, सोनू निगम आज उस मुकाम पर पहुंच हैं, जहां देश ही नहीं विदेशों में भी उनके नाम की चर्चाएं होती हैं. सिंगिंग तो सोनू निगम को विरासत में मिली थी, लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. आज भले ही सोनू निगम इंडस्ट्री के सबसे सफल और महेंगे सिंगर्स में से एक हैं, लेकिन एक दौरा था जब उन्हें काबिलियत होने के बाद भी काफी संघर्षों से होकर गुजरना पड़ा. फोटो साभार-@sonunigamofficial/Instagram

Source link