आधार कार्ड की फोटो को लेकर फैन ने कही ऐसी बात, श्रद्धा कपूर ने मजेदार जवाब देकर ले ली मौज

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा (Shraddha Kapoor) कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. लोग इस फिल्म पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ‘स्त्री 2’ अब तक दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. श्रद्धा कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिस पर फैंस ने मजेदार कमेंट किए. इस बीच श्रद्धा कपूर ने एक यूजर को जवाब देते हुए महफिल लूट ली.

श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी थ्रोबैक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. एक फोटो में वह प्रोड्यूसर दिनेश विजान के साथ दिख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह ‘स्त्री’ फ्रेंचाइची के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल,ये तस्वीरें साल 2028 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ की शूटिंग के दौरान की हैं.

श्रद्धा कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज
अपनी पुरानी तस्वीरो को पोस्ट करते हुए श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘स्त्री के दौरान हमारे स्त्री और स्त्री 2 के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ. मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लजवाब पिक्चरों में शामिल करने के लिए दिनेश और अमर कौशिक का शुक्रिया.’ श्रद्धा कपूर ने जैसी ये कोलाज शेयर किया, पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.



Source link