Stree 2 ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को चटाई धूल, अगला टारगेट 600 करोड़, क्या तोड़ पाएगी सबसे कमाऊ मूवी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. इसकी रिलीज को 1 महीने से ज्यादा हो चुका है. कमाल की बात है कि अभी भी ‘स्त्री 2’ की बंपर कमाई कर जारी है.  देशभर में फिल्म 580 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. ‘स्त्री 2’ ने ‘एनिमल’ का रिकार्ड तोड़ दिया है. अब फिल्म का अगला टारगेट 600 करोड़ क्लब है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबाकि, ‘स्त्री 2’ की कमाई पांचवें हफ्ते भी जारी है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.60 करोड़, शनिवार 5.55 करोड़, रविवार को 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. 5वें सोमवार को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने 3.17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह फिल्म अब तक देशभर में 583.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.



Source link