हिट फिल्म के सीक्वल से बाहर हुईं प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर ने किया खुलासा, 2004 में हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

नई दिल्ली. सुभाष घई ने कुछ दिन पहले ही निर्देशक अमित राय के साथ ‘ऐतराज 2’ लाने की जानकारी दी थी. साल 2004 की फिल्म ‘ऐतराज’ में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आए थे. फैंस एक्साइटेड थे कि इस बार भी प्रियंका नजर आएंगी या नहीं. लेकिन जाने माने डायरेक्टर सुभाष घई ने खुलासा किया है कि प्रियंका फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

इस फिल्म के निर्माता सुभाष घई हैं. खुद उन्होंने ही ये पुष्टि की है कि ‘ऐतराज 2’ पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि ‘ओएमजी 2’ के निर्देशक अमित राय के पास इस फिल्म के सीक्वल के लिए एक शानदार स्क्रिप्ट तैयार है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा ‘ऐतराज 2’ में नजर नहीं आएंगी, यह निर्माता ने कन्फर्म किया है. वहीं 2004 में रिलीज हुई ‘ऐतराज’ में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीता था.

दुनिया भर में महिलाओं को…’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐश्वर्या राय बच्चन की स्पीच, बन गया चर्चा का विषय

नई पीढ़ी के साथ मिलकर..
प्रियंका, चोपड़ा ने साल 2004 में आई इस फिल्म में जबरदस्त काम किया था. उन्होंने अपने किरदार से काफी प्रशंसा बटोरी थी. हाल ही में गोवा में 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में डीएनए से बातचीत के दौरान, सुभाष घई ने इस बात का खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा ‘ऐतराज 2’ में लीड रोल में नजर नहीं आएंगी. इसकी वजह ये है कि ‘ऐतराज’ को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं, और अब उन्हें नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ सीक्वल बनाना होगा. ‘

कुछ दिन पहले सुभाष घई ने दी थी गुड न्यूज
सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट शेयर कर बताया था कि 2004 की सुपरहिट फिल्म ऐतराज का सीक्क्वल ला रहे हैं. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास की ये फोटो शेयर करते हुए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ की और लिखा, ‘बोल्ड और खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत दिखाई और कर दिखाया. यही वजह है कि सिने प्रेमी आज 20 साल बाद भी ‘ऐतराज’ में निभाए उनके किरदार को नहीं भूल पाए हैं.

बता दें कि इसके बाद ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि उनका प्रोडक्शन हाउस ‘खलनायक 2’ और ‘ऐतराज 2’ पर काम कर रहा है.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Priyanka Chopra

Source link

Leave a Comment