1994 की इस फ्रेंच फिल्म का रीमेक है सुहाना खान की KING! पिता नहीं, प्रोफेशनल किलर बन एक्शन दिखाएंगे शाहरुख खान

मुंबई. शाहरुख खान के लिए पिछला साल बेहद खास रहा. उन्होंने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर और बेहतरीन फिल्में दीं. इन फिल्मों ने उनके स्टारडम को कई गुना बढ़ा दिया और वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में उभरे. अब फैंस ने उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर एक्साइटेड भी हैं. क्योंकि शाहरुख पहली बार अपनी प्यारी बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. इस फिल्म का नाम ‘किंग’ है, जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.

किंग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सुहाना की डेब्यू फिल्म है. फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ इसकी कहानी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिसमें एक ये भी था कि शाहरुख खान और सुहाना खान दोनों ऑनस्क्रीन पिता और बेटी के किरदार में दिखेंगे. हालांकि, यह सच्चाई से कोसों दूर है. फिल्म की कहानी लीक हो गई है.

ऐसी होगी शाहरुख-सुहाना खान की ‘किंग’ की कहानी

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान, सुहाना के ऑनस्क्रीन पिता के रूप में नहीं दिखेंगे. वह एक प्रोफेशनल किलर की भूमिका निभाएंगे. दूसरी ओर, सुहाना एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाएंगी, जिसने अपना परिवार खो दिया है और अब शाहरुख के प्रोटेक्शन में है. फिल्म का प्लॉट और कैरेक्टर कथित तौर पर 1994 की अंग्रेजी भाषा की फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ से इंस्पायर है.

फिल्म ‘लियोनः द प्रोफेशनल’ का एक सीन. (फोटो साभारः Imdb)

‘लियोनः द प्रोफेशनल’ से इंस्पायर है ‘किंग’

कनेक्शन के बारे में बताते हुए, एक सूत्र ने कहा. “यह पूरी तरह से ‘लियोन’ नहीं है. लेकिन हां, ‘किंग’ में प्लॉट उसी से इंस्पायर है. शाहरुख अपनी बेटी के साथ एक ऐसी विषय पर काम करना चाहते थे, जहां वे पिता और बेटी की भूमिका न निभाएं. ‘लियोन’ उनके इच्छा मुताबिक एक फिट फिल्म बैठती है.”

Tags: Shah rukh khan, Suhana Khan

Source link