‘किसी के जाने के बाद…’, पत्नी नरगिस के निधन पर जब छलका सुनील दत्त का दर्द, बताया कितना मुश्किल है जीना

नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर सुनील दत्त अपनी पत्नी नरगिस के काफी करीब थे. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद नगरिस का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद सुनील दत्त बुरी तरह टूट गए थे. पत्नी के निधन को लेकर सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि पत्नी नरगिस के गुजरने के बाद उनकी जिंदगी कितनी मुश्किल हो गई थी, और वह किस तरह बुरे वक्त में खुद को संभाल रहे थे.

तबस्सुम के साथ इंटरव्यू के दौरान सुनील दत्त ने बताया था कि पत्नी नरगिस को खोने के बाद उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मैं सच कह नहीं सकता इसके बारे में. क्या है कि इंसान सोचता है कि किसी के जाने के बाद वह शायद वो जी नहीं पाएंगा. मगर पता नहीं कैसे जी पाते हैं लोग. मैं भी ये सोचा करता था और अब मैं खुद जी रहा हूं. जो मेरी जिंदगी इस वक्त चल रही है मदर इंडिया का गाना (दुनिया में हम आए हैं, तो जीना ही पड़ेगा) कभी-कभी बहुत याद आता है, जो इन्होंने ही गाया था.’



Source link