Prakash Kaur B’day: सनी देओल ने मां प्रकाश कौर को दी जन्मदिन की बधाई, बॉबी ने भी खास अंदाज में किया बर्थडे विश

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का आज यानी 1 सितंबर को जन्मदिन है. इस खास मौके पर सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी मां पर जमकर प्यार लुटाया है. दोनों स्टार्स भाइयों ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपनी मां को बर्थडे विश किया है. सनी देओल और बॉबी देओल ने मां के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

सनी देओल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां प्रकाश कौर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ममा’. वहीं, बॉबी देओल ने मां के साथ अपनी क्यूट सेल्फी पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी दुनिया को जन्मदिन की बधाई. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं मां.’



Source link