‘ये मुझे मारेगा…’, सुनते ही गुस्से से लाल हो गए थे सनी देओल, ब्लॉकबस्टर के सेट पर फाड़ ली थी अपनी जींस

नई दिल्ली. इतिहास गवाह रहा है कि सनी देओल ने जब-जब पर्दे पर गुस्सा जाहिर किया तो सिनेमाघर तालियों की गड़गड़ाट से घूंज उठे हैं. अक्सर उन्हें किरदार भी इसी तरह के दिए जाते हैं, जिनमें वह गुस्सा करते नजर आते हैं. साल 1993 में उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया, जिसके एक सीन को लेकर वह डायरेक्टर से भी भिड़ गए थे. लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने गुस्से में अपनी जींस तक फाड दी थी.

साल 1993 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली वो फिल्म थी ‘डर’, जिसमें शाहरुख खान ने निगेटिव किरदार खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान ने निगेटिव किरदार निभाया था. कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान अक्सर कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिनक बाद लगता है कि बस अब तो ये फिल्म नहीं बन पाएगी. खुद मेकर्स भी सेट पर बने माहौल से घभराने लगते हैं. ऐसा ही कुछ वाकिया इस फिल्म के दौरान भी हुआ था जब सनी देओल एक सीन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. ये किस्सा खुद सनी देओल ने सुनाया था.

शादीशुदा स्टार से 3 बार लगा बैठी दिल, 1 क्रिकेट कप्तान भी थे एक्ट्रेस पर फिदा, फिर भी 49 साल में सिंगल हैं हसीना

तीन बड़े स्टार की हिट हुई थी तिकड़ी
इस फिल्म में सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावाली तीनों ही अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की. फिल्म में शाहरुख का नया अवतार भी लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुआ था. लेकिन फिल्म के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि सबको लगा था कि अब तो ये फिल्म नहीं बन पाएगी. फिर बाद में फिल्म रिलीज भी हुई और ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई.

सनी देओल ने गुस्से में फाड़ ली थी पैंट
सनी देओल ने खुद आप की अदालत में ये किस्सा सुनाया था.फिल्म में सनी देओल एक कमांडो ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे. लेकिन एक सीन में शाहरुख खान को सनी देओल को चाकू मारकर भागना था. सनी इस सीन को ठीक नहीं मान रहे थे. उनका कहना था कि मैं एक कमांडो हूं, कोई मुझे यूं मारकर नहीं जा सकता. फिर ये मुझे मारेगा फिल्म में ये बात लोग पचा नहीं पाएंगे. कमांडो इतना एक्सपर्ट, इतना फिट होता है उसे कोई सामने से कैसे चाकू मार सकता है. यश चोपड़ा को सनी समझा नहीं पाए. लेकिन उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने दोनों हाथ अपनी जेब में डाले और अपनी जींस फाड़ दी. सनी इतने गुस्से में थे कि उनकी पूरी पेंट फट गई थी.

बता दें कि सनी देओल ने बताया कि उस दौरान सेट पर अफरा तफरी मच गई थी. सभी लोग बहुत डर गए थे.लोग डरकर यहां-वहां भागने लगे थे. लेकिन वह बस यही सोच रहे थे कि मैंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया फिर मैंने ऐसा क्या गलत कह दिया या कर दिया.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Juhi Chawla, Sunny deol

Source link