क्यों प्रमोट किया? फैंस के निशाने पर आए सनी देओल-प्रीति जिंटा, वायरल हो रहा पुराने पान मसाला वाला विज्ञापन

नई दिल्ली. फिल्मी सितारों की बताई चीजों से अक्सर लोग प्रेरणा लेने लगते हैं. ज्यादातर लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं. शाहरुख, अक्षय जैसे कई स्टार्स पान मसाला के विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं. अब सनी देओल और प्रीति जिंटा का भी एक एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पान मसाला की एड करते नजर आ रहे हैं. लोग इस एड की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस एड में शक्ति कपूर और अखिलेंद्र मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. बस में शूट किया गए इस पूरे वीडियो में पान मसाले को जमकर प्रमोट किया जा रहा है. कई छोटे बच्चे भी इस एड में काम करते नजर आ रहे हैं. लेकिन वायरल हो रहे इस पुराने पान मसाला के विज्ञापन की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं.

पहली नजर के प्यार की याद दिलाता है जाने माने सिंगर मंथन का ये गाना, एक बार सुनकर भी नहीं भरेगा मन

वायरल हो रहा सनी देओल-प्रीति जिंटा का पुराना वीडियो
वायरल हो रहा सनी देओल और प्रीति जिंटा का ये पुराना ‘पान मसाला’ का विज्ञापन रेडिट पर शेयर किया गया है. सामने आने के बाद से ही ये वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में शक्ति कपूर और डेलनाज ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वायरल हो गया है और फैंस ऐसे प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए सनी और प्रीति की जमकर आलोचना कर रहे हैं, खासकर बच्चों को दिखाने वाले विज्ञापन के लिए.

बस में शूट हुआ था पूरा वीडियो
सामने आया ये एड बस में शूट किया गया है, जिसमें पर्यटकों का एक समूह दिखाया गया है, जो पान मसाला के एक ब्रांड को लेकर काफी एक्साइटेड होते दिख रहे हैं कि किसको पहले मिलेगा ये पान मसाला. इसी बस में बच्चे भी नजर आ रहे हैं, इन्हीं में से एक बच्चा सनी देओल और प्रीति जिंटा को देखकर चिल्लाने लगता है फिर सनी ने पैकेट पर अपना ‘ऑटोग्राफ’ भी दिया. वीडियो में कई जाने-माने अभिनेता और कई बाल कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

Sunny deol and preity zinta were selling gutkha too.
byu/Straightasf69 inBollyBlindsNGossip

Source link