स्वरा भास्कर को कौन मानता है ‘अछूत’ ? किस लिए सड़कों पर रोकते हैं लोग

04

स्वरा ने याद किया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि उन्हें अक्सर ‘स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्री’ के लिए कॉमन चीजें सुनने को मिलता है, लेकिन जब वह पूछती हैं कि वे उन्हें क्यों नहीं लेते, तो उन्हें बताया जाता है, ‘वे कहते हैं नहीं, विवाद होते रहते हैं’. मुझे नहीं पता कि डर क्या है लेकिन डर तो है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @reallyswara)

Source link