99% बैटरी वाली EVM का क्या है राज? स्वरा भास्कर के पति ने हार के बाद उठाए सवाल- ’17 राउंड तक आगे था फिर…’

नई दिल्ली: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जिस तरह चुनावी रैलियां कर रही थीं, उससे लग रहा था कि उनके पति फाहद अहमद विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे. मगर नतीजे उनकी उम्मीद के काफी उलट आए. वे बीजेपी द्वारा समर्थित NCP (अजित पवार गुट) की उम्मीदवार सना मलिक से हार गए हैं. फाहद अहमद ने दावा किया है कि वे 17 राउंड तक आगे थे, मगर जब-जब 99% बैटरी वाली ईवीएम खोली गईं, उनमें सना खान को दो या तीन गुना लीड मिली. उन्होंने चुनाव आयोग से 16 से लेकर 19 राउंड तक रीकाउंटिंग की गुहार लगाई है. उन्होंने एक वीडियो के जरिये अपनी बात चुनाव आयोग तक पहुंचने की कोशिश की है.

फाहद अहमद ने हार के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं, ‘मेरा नाम फाहद अहम है, मैं शरद पवार के एनसीपी गुट से अणुशक्ति नगर विधानसभा का उम्मीदवार था. जैसा कि आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर देख रहे थे, मैं लगातार आगे चल रहा था. यहां तक कि 17वें राउंड तक आगे चल रहा था. कुल राउंड 19 थे और फिर एक मिस्ट्री चालू होती है कि जो ईवीएम वोटिंग के दिन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चली थी, उनकी 99 फीसदी बैटरी निकलती है और वह 99 % बैटरी जहां-जहां निकलती है, उसमें मेरी सामने वाली उम्मीदवार सना मलिक जी को मुझसे दोगुने वोट मिल रहे थे.’



Source link