नई दिल्ली. तापसी पन्नू इस साल की शुरुआत में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं. एक्ट्रेस ने इस साल मार्च में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी की. कपल उदयपुर में धूमधाम से परिणय सूत्र में बंधा था, लेकिन उनकी शादी की किसी को कानों कान भी भनक नहीं हुई थी. तापसी पन्नू ने मैथियास बो संग अपनी शादी को टॉप सीक्रेट रखा था और शादी के 9 महीने बाद भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक भी फोटो शेयर नहीं की है.
एजेंडा आजतक में शामिल होने के दौरान तापसी पन्नू ने अपनी शादी से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिससे सभी फैंस हैरान हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली और वो जल्द ही अपनी शादी की सालगिरह मनाने वाली हैं. तापसी ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने पेपर साइन कर ऑफिशियल तौर पर शादी कर ली थी और इस साल उन्होंने अपने रीति-रिवाज से शादी की.
सीक्रेट रखी थी शादी
अपनी शादी को सीक्रेट रखने और फंक्शन की एक भी फोटो शेयर न करने के बारे में तापसी कहती हैं, ‘लोग मेरी शादी से पूरी तरह अनजान थे क्योंकि हमनें किसी तरह का ऐलान नहीं किया था. हमने पेपर पर पिछले साल ही शादी कर ली थी. हमारी वेडिंग एनिवर्सरी जल्द ही आने वाली है. अगर आज मैं यहां इस बात का खुलासा नहीं करती, तो किसी को कभी पता भी नहीं चलता’.
पर्सनल लाइफ को अलग रखना चाहती हैं तापसी
तापसी आगे कहती हैं, ‘हम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना चाहते थे. मैंने देखा है कि अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा दिखाने से निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ पर नेगेटिव असर पड़ता है. करियर की सफलताएं और असफलताएं अक्सर निजी जिंदगी में भी असर डालती हैं, जिससे अनावश्यक तनाव होता है. मैंने हमेशा दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है.’
सिर्फ परिवारवाले ही शादी में हुए थे शामिल
एक्ट्रेस ने अपने पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ मार्च में शादी की. दोनों की शादी में सिर्फ परिवारवाले और बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बॉलीवुड से सिर्फ अनुराग कश्यप ही नजर आए थे.
Tags: Entertainment news., Taapsee Pannu
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 14:16 IST