लोगों ने दी थी रोल न करने की सलाह, जिद पर अड़कर साइन की फिल्म, अब सीक्वल को लेकर भी एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस

नई दिल्ली. विद्या बालन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी संघर्ष किया था. तब कहीं जाकर साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से बड़ी पहचान मिली थी. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. अब एक्ट्रेस ने अपने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की है.

विद्या बालन की साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़ दिए थे. फिल्म ने117 करोड़ रुपये का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया था. ये फिल्म उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी. सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी इस बायोग्राफिकल ड्रामा में वह रेशमा का किरदार निभाकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी.

मैं एक भूखी एक्ट्रेस हूं
विद्या बालन ने हाल ही में गैलेटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह हमेशा से द डर्टी पिक्चर करना चाहती थीं. उनके इर्द-गिर्द मौजूद लोगों की राय एक्ट्रेस से बिलकुल अलग थी. कुछ लोगों ने तो उन्हें ये किरदार ना करने की सलाह भी दी थी. लेकिन फिर भी वह इस तरह की फिल्म को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट थीं. उन्होंने कहा कि वह एक भूखी एक्ट्रेस हैं, और जब निर्देशक मिलन लूथरिया ने आकर उन्हें यह फिल्म ऑफर की तो उन्होंने कुछ सोचे बिना ही फिल्म के लिए हामी दे दी थी.

पार्ट-2 को लेकर एक्साइटेड हैं विद्या
विद्या बालन से जब द डर्टी पिक्चर के पार्ट-2 के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया “मैं जरूर करना चाहूंगी. मैं तैयार हूं, बल्कि पूरी तरह तैयार हूं, और मुझे लगता है कि हां, यह एक बहुत ही जरूरी चीज है जो होनी चाहिए. वैसे भी काफी समय से मैंने कोई जूसी रोल नहीं किया है. विद्या ने बताया कि वो लोगों की बातों को लेकर ज्यादा नहीं सोचती. वो हर तरह के किरदार निभाना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि रेशमा का किरदार करने को लेकर जरा भी डरी हुई नहीं थीं. मैं तो काफी समय से ऐसे रोल का इंतजार कर रहा हूं.

बता दें कि जल्द ही वह भुलैया 3 में नजर आने वाली है. इस फिल्म के गाने के कई वीडियोज उनके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक बार फिर वह मंजूलिका बनकर सामने आने वाली है.

Tags: Entertainment news., Vidya balan

Source link